मेरा भारत सब देशों से महान है।

आज देश गणतंत्र दिवस मना रहा है।हर देश मनाता है इसमें कोई विशेष बात नहीं होती है। मुर्दा गणों में जान फूंककर जिन्दा होने का अहसास कराने का काम हर देश का तंत्र करता है। कल शाम से मैं देख भी रहा हूँ कि हर किसी की वाल पर देशभक्ति का गुब्बार फूट रहा है। व्हाट्सएप तो खोलने का मन ही नहीं कर रहा है क्योंकि इस एकदिवसीय देशभक्ति के आयोजन में जब करोड़ों लोग एक साथ कूदेंगे तो दिमाग का चक्काजाम होना लाजिमी ही है। मैं ये बाते कोई गुस्से या तैश में आकर नहीं लिख रहा हूँ बस आप सभी भाइयों-बहिनों से छोटी सी शिकायत जरूर है!!! अगर आज जिस तरह अनुशासित होकर शिक्षक अपना बेहतर दे सकता है तो बाकी दिनों में क्यों नहीं? जब देश का भविष्य ही आपको सौंप दिया है तो कृपया करके जो देशभक्ति का झंडा आपने थामा है वो झंडा रोज कम से कम दो घंटे के लिए उठाने की शपथ ले! जो पुलिस वाले आज हर रेहड़ी-खोमचे वाले का पेंट खोलकर चेक कर रहे है उनसे मेरा निवेदन है कि बाकि दिनों में रोज दो घंटे कारों को चेक कर ले ताकि आतंक को सप्लाई की चैन ही ख़त्म हो जायेगी! हर डॉक्टर जो आज हैप्पी रिपब्लिक डे बोल रहे है वो लोग भी जरा दो घण्टे रोज गरीब मरीजों को ईमानदारी के साथ शुभकामना दे दे तो देश की चिकित्सा व्यवस्था 50%सुधर जाएगी। बिजली विभाग वाले दो घंटे रोज लाइनों पर, जलबोर्ड वाले दो घंटे पाइपों पर, निगमवाले सड़कों व नालियों पर, नेता लोग जनता पर दो-दो घंटे देशभक्ति का अहसान कर दे बहुत ही देशभक्ति की खेती लहलहा जायगी। हर दिन गणतंत्र दिवस दिखने लग जायेगा।बाकी अब इस एकदिवसीय कार्यक्रम के लिए गुरूजी ने ठण्ड में पांच बजे सुबह बुलाया है तो मज़बूरी में जाना ही पड़ेगा!अब सारे लोग शुभकामना-शुभकामना खेल रहे है तो हम भी खेल लेते है इसमें कोई बुराई तो है नहीं!अब गरीबों के हाथों में झंडा दिया है तो शाम होते-होते झुक ही जायेगा क्योंकि पेट में खाना नहीं होगा तो शाम तक आंते सिकुड़कर झुका देगी!हाँ सब लोग आज अपनी-अपनी थैलियां देशभक्ति के प्रसाद से भर रहे है तो कोई हमारे ऊपर कम भक्त होने की तोहमत न लगा दे!यह भी तो डर सताए जा रहा है।गालों पर तिरंगा चित्रित करके सेल्फी न ले ले तो देशभक्ति वाली स्मार्टनेस कैसे प्रकट होगी?सबको डिजिटल करने व् दुनियां से कनेक्ट करने की जो कोशिस हो रही है वो सफल हो या न हो लेकिन इस माध्यम से देशभक्ति हमारे दिलों की दीवारों से उतरकर इस आभासी दुनियां की दीवारों पर जरूर आ चिपकी है!जिनके पास पहले का रखा झंडा था तो उसे निकालकर झाड़कर उसके साथ फोटो खींचे जा रहे है!जिनके पास नहीं है वो झंडे की आस में इधर-उधर बदहवास भागा जा रहा है क्योंकि उसको भी जितना जल्दी हो अपनी देशभक्ति को अपडेट जो करना है!आप भी करिये और मैं भी करूँगा।इस देशभक्ति की लूट में थोड़ी बहुत तो हमे भी हासिल करनी होगी नहीं तो गद्दारी के जुर्म से बचने के लिए सबूत क्या दिखाएंगे? किसान पागलों की तरह चौबीसों घंटे खेतों में लगा रहता है,ट्रक ड्राइवर रातभर आँखे फाड़कर माल ढुलाई में लगा रहता है,जवान बारिश-बर्फीले तूफानों के बीच सीमा पर खड़े रहता है,मजदुर बड़ी-बड़ी इमारते खड़ी करता है,सड़क पुल का निर्माण करता है,पटरियां बिछाता है लेकिन यह सब करने का क्या फायदा?यहाँ तो सबूत चाहिए देशभक्ति का!अगर देशभक्ति अपडेट नही करोगे तो कौन मानेगा कि आपके पास देशभक्ति पर्याप्त मात्रा में है?यह देशभक्ति अपडेट करके चाहो तो देश की आत्मा को नोच सकते हो कोई कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि आपके पास देशभक्ति का प्रमाण रहेगा जिससे आप साबित करने में सफल हो जाओगे कि आपसे बड़ा कोई देशभक्त नहीं है!बिना अपडेट किये कुछ मांग लिया तो फिर आपका बचना मुश्किल हो जायेगा!इसलिए फटाफट अपडेट करिये!कहीं देर न हो जाये…
https://sunilmoga.blogspot.com/
Add caption

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts